WILL JACKS CENTURY: 6,6,6,6,6... 'तूफान' का दूसरा नाम विल जैक्स, 41 गेंद में गुजरात के खिलाफ ठोका मैच विनिंग शतक

अहमदाबाद: इंग्लैंड और आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने महज 41 गेंदों में तूफानी शतक ठोक डाला। जैक्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जो किया, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। वह एक समय 17 गेंद पर सिर्फ 17 रन पर खेल रहे थे। हर कोई विराट कोहली के शतक की आस लगाए बैठा था। लेकिन विल जैक्स ने खुद सेंचुरी जड़ हर किसी को हैरान कर दिया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था।

विल जैक्स ने की छक्कों की बारिश

25 साल के विल जैक्स ने 243 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चौके कम और छक्के ज्यादा जड़े। जैक्स ने अपनी इनिंग में कुल 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके सामने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज रहम की भीख मांग रहे थे।

मोहित शर्मा और राशिद खान को जमकर कूटा

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी का 15वां ओवर डालने मोहित शर्मा आए थे। उस ओवर में विल जैक्स ने कमाल कर दिया। उन्होंने मोहित शर्मा के एक ओवर में कुल 29 रन बटोरे। विल जैक्स ने उस ओवर में कुल 3 छक्के और 2 चौके लगाए। इसके बाद अगला ओवर डालने राशिद खान आए। खान साब के पीछे भी इंग्लिश बल्लेबाज हाथ धोकर पड़ गए। उन्होंने राशिद के ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाया। इसके चलते आरसीबी ने उस ओवर में भी 29 रन बटोरे और मैच अपने नाम कर लिया।

राशिद खान के ओवर की आखिरी गेंद पर विल जैक्स 94 रन पर खेल रहे थे। आरसीबी को जीतने के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था। जैक्स सिर्फ सिक्स लगाकर ही अपने शतक तक पहुंच सकते थे। वही हुआ, विल जैक्स ने घुटना टिकाकर राशिद खान को जबरदस्त छक्का लगाया और अपना शतक पूरा करने के साथ आरसीबी को 16 ओवर में मैच भी जिता दिया।

इसके अलावा बात करें मैच की तो, गुजरात टाइटंस ने टॉस गंवाकर 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए थे। 201 रन के टारगेट का पीछा बेंगलुरु ने 16 ओवर में ही कर लिया और 9 विकेट से मैच जीत गए।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-04-28T13:51:54Z dg43tfdfdgfd