CSK VS SRH: आज चेन्नई और हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानें हेड-टू-हेड, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IPL 2024 SRH vs CSK: आईपीएल 2024 में आज (28 अप्रैल) संडे डबल का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी. इस मैच के ज़रिए हैदराबाद की टीम खुद को टॉप-4 में बनाए रखना चाहेगी, जबकि चेन्नई टॉप-4 में वापसी करने की कोशिश में होगी. चेन्नई ने अब तक 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 4 जीते और 4 गंवाए. दूसरी तरफ हैदराबाद ने भी 8 मैच खेले, लेकिन उन्होंने 5 में जीत दर्ज की और 3 गंवाए. 

ऐसे में आज दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार होंगी. इससे पहले दोनों के बीच हुई भिड़ंत में हैदराबाद ने चेन्नई को शिकस्त दी थी. तो आइए जानते हैं कि आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. इसके अलावा हम आपको दोनों के बीच हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में बताएंगे. 

पिच रिपोर्ट 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट करती है. इसके अलावा जिन तेज़ गेंदबाज़ों के पास विविधता है, उन्हें भी यहां अच्छी मदद मिल सकती है. स्पिनर्स ज़ाहिर तौर पर बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डालते हैं. यहां की सूखी पिच स्पिनर्स को अच्छा टर्न देती है. मैच आगे बढ़न के साथ पिच स्लो होती जाती है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करती हैं. 

हेड टू हेड 

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और सनराजर्स हैदराबाद के बीच 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में चेन्नई ने शानदार बढ़त बनाते हुए 14 में जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद ने 6 में जीत हासिल की है. हालांकि पिछली भिड़ंत में हैदराबाद ने चेन्नई को हराया था. 

लाइव स्ट्रीमिंग 

चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की 'फ्री' लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा के ज़रिए होगी. 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन 

रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.

इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर. 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.

इम्पैक्ट प्लेयर- टी नटराजन. 

 

ये भी पढ़ें...

IPL 2024 Purple Cap: बेहद रोमांचक है पर्पल कैप की रेस, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-8 में सभी भारतीय

2024-04-28T05:13:34Z dg43tfdfdgfd