1 कीपर और RCB के 2 तेज गेंदबाज, यशस्वी-गिल का चयन; T20 वर्ल्ड कप के लिए अगरकर के दोस्त ने चुनी भारतीय टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI)का मैच देखने भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहुंचे। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के चयन बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे। ऐसे में बहुत जल्द भारतीय टीम के ऐलान होने की संभावना है। इससे पहले अजीत अगरकर के दोस्त और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने टीम चुनी है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम में 6 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर, 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर्स को जगह दी है।

जहीर खान ने जियो सिनेमा पर टीम चुनी और चौंका देने वाला चयन किया। उन्होंने अपनी अपनी टीम में 16 खिलाड़ी चुने, लेकिन केवल एक विकेटकीपर को जगह दी। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी जगह दी। तेज गेंदबाजी में उन्होंने यश दयाल को मौका दिया, जिन्हें पिछले साल रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे।

यश दयाल इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे

यश दयाल इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा जहीर खान ने मोहम्मद सिराज को भी जगह दी है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह है। उन्होंने बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना। बतौर ऑलआउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को चुना। स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र को चुना।

जहीर खान की टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

2024-04-27T17:31:05Z dg43tfdfdgfd