ब्रेक से लौटे मैक्सवेल, गुजरात के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैन्स को मिली खुशखबरी

GT vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल को मिस कर रहे आरसीबी फैन्स के लिए खुशखबरी है। ग्लेन मैक्सवेल की एक बार फिर आईपीएल में वापसी हो चुकी है। आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच में मैक्सवेल खेलते हुए दिखाई देंगे। मैक्सवेल का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा नहीं रहा था। इसके बाद उन्होंने मानसिक और शारीरिक थकान का हवाला देते हुए अघोषित समय के लिए ब्रेक ले लिया था। हालांकि गुजरात में जब कप्तान फाफ डु प्लेसी टॉस के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने मैक्सवेल में अंतिम 11 में होने की जानकारी दी। 

ऐसी रही थी फॉर्म

ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच से ठीक पहले ब्रेक लिया था। उससे पहले मैक्सवेल लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उन्होंने छह मैचों में मात्र 34 रन बनाए थे। इसमें से भी 28 रन तो एक ही मैच में आए थे। इस दौरान मैक्सवेल का एवरेज मात्र 5.33 का था। इतना ही नहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे 94.12 था। मैक्सवेल ने मात्र तीन चौके और एक ही छक्का लगाया था। यह आंकड़े कहीं से भी ग्लेन मैक्सवेल के कद से मैच नहीं करते हैं। 

फाफ को मैक्सवेल से उम्मीद

हालांकि गेंदबाजी में मैक्सवेल के आंकड़े बल्लेबाजी के मुकाबले गेंदबाजी में काफी अच्छे रहे थे। उन्होंने 8.44 की इकॉनमी से चार विकेट चटकाए थे। गुजरात के खिलाफ मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डु प्लेसी ने कहा कि बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं। खेल पूरी तरह से बदल चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले दो मैचों में हमारे गेंदबाज काफी अच्छे रहे हैं। डु प्लेसी ने उम्मीद जताई कि मैक्सवेल के वापस आने के बाद उम्मीद है कि उनके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थोड़ा धूम-धड़ाका करेंगे।

2024-04-28T12:10:45Z dg43tfdfdgfd