दिग्गज ने लगाई हार्दिक की क्लास, खुद को ऑलराउंडर समझते हैं,प्रदर्शन करके दिखाए

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक औसत प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने पर लगातार चर्चा हो रही है. पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पंड्या को इतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावित करने में विफल रहे हैं.

मुंबई इंडियंस का यह आलराउंडर इस आईपीएल सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रहा है जिससे उनके भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने पर सवाल उठ रहे हैं. टीम की घोषणा जल्द ही की जानी है. पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘प्रेस रूम शो, टिकट टू वर्ल्ड कप’ में कहा, ‘‘हार्दिक पंड्या के बारे में कहूं तो भारतीय क्रिकेट को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि उन्हें उतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए जितनी उन्होंने अब तक दी है. क्योंकि हमने अभी तक (उनकी मौजूदगी में) विश्व कप नहीं जीता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि आप एक मुख्य ऑलराउंडर हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस तरह का प्रदर्शन करना होगा. जहां तक ​​ऑलराउंडर का सवाल है तो उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से प्रभावित नहीं किया है. हम सिर्फ उसकी क्षमता के बारे में सोच रहे हैं.’’

भारत के लिए अब तक हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. ना तो गेंदबाज के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम प्रति मैच 1 विकेट है और ना ही प्रति मैच वो 30 रन का स्कोर ही बना पाए हैं. 92 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद उन्होंने सिर्फ 73 विकेट हासिल किए हैं और उनके खाते में 1348 रन हैं. इरफान ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट को ऐसा करना बंद करना होगा. किसी एक खिलाड़ी को तवज्जो देना बंद करें क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे तो आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत सकते.’’

2024-04-27T12:31:31Z dg43tfdfdgfd