गेंदबाजों को बचा लो कोई, अश्विन ने लगाई मदद की गुहार, चहल ने दिया मजेदार जवाब

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में शुक्रवार की रात विश्व कीर्तिमान बना. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल मैच में बना. दोनों टीमों की ओर से गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई. एक गेंदबाजों ने तो अपने 4 ओवर के स्पैल में 61 रन खर्च कर डाले फिर भी उसके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. गेंदबाजों की इस दुर्दशा को देखकर टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन से रहा नहीं गया. अश्विन गेंदबाजों को बचाने के लिए गुहार लगाने लगे. अश्विन को युजवेंद्र चहल ने दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे चहल ने रिएक्ट किया कि अब सब भगवान के हवाले है.

आर अश्विन (R Ashwin) ने एक्स पर लिखा, ‘ गेंदबाजों को बचा लो कोई, प्लीज.’ अश्विन के इस पोस्ट पर चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. चहल ने एक मीम्स शेयर की. जिसपर एक व्यक्ति दोनों हाथों को उपर कर दुआ मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. उस मीम्स पर लिखा है, ‘ सब भगवान जी के हवाले!’ आईपीएल में जो अभी तक 8 बड़े स्कोर बने हैं उनमें से 7 तो इसी सीजन बने हैं.

टी20 क्रिकेट 10 साल पहले वाला नहीं रहा… गेंदबाजों को नए तरीके इजाद करने होंगे.. कोच ने बॉलर्स को दी सलाह

बैटर ने तबाही की स्क्रिप्ट डगआउट में बैठे बैठे लिख दी थी, 28 गेंदों पर ठोके 68 रन, कहा- पिच पढ़कर बनाया प्लान

बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा यह आईपीएल

आईपीएल का 17वां सीजन बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है जबकि गेंदबाज मुंह छुपाते फिर रहे हैं. आईपीएल के पिछले 16 साल के इतिहास में सिर्फ एक बार 250 का आंकड़ा पार हुआ था. 2013 में आरसीबी ने यह स्कोर बनाया था. इस सीजन 7 बार ढाई सौ का आंकड़ा पार हो चुका है. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़ा 287 रन का स्कोर बनाया.

मैच में कुल 42 छक्के और 523 रन बने

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. मैच में 523 रन बने और 42 छक्कों का सर्वकालिक आईपीएल रिकॉर्ड भी बना. लक्ष्य का पीछा करने के दोनों रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ 10 दिनों के अंतराल में और ईडन गार्डन्स में ही बने. 16 अप्रैल को केकेआर छह विकेट पर 223 रन के स्कोर का बचाव करने में असफल रहा था जिसमें इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी जोस बटलर ने 55 गेंदों में शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब तक यह लक्ष्य का पीछा करने का आईपीएल का संयुक्त रिकॉर्ड था और दोनों ही राजस्थान रॉयल्स द्वारा किया गया. उसने पहले 2000 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ और फिर 2024 में केकेआर के खिलाफ ऐसा किया.

2024-04-27T08:45:59Z dg43tfdfdgfd