गौतम गंभीर ने स्ट्राइक रेट की डिबेट पर दिया तड़तड़ाता बयान, बोले- क्या फायदा अगर आप...

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर ने स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही डिबेट पर एक बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर का मानना है कि जीत ही मायने रखती है। जीत में फिर चाहे आपका स्ट्राइक रेट 100 का ही क्यों ना हो। उनका दावा है कि अगर आप 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और टीम को हार मिलती है तो फिर इसके मायने कुछ भी नहीं हैं। आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठ रहे हैं। 

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, "अंततः जीतना ही मायने रखता है। यदि आप 100 के स्ट्राइक रेट से स्कोर बना रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है, तो यह बिल्कुल ठीक है, लेकिन अगर आप 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपकी टीम हार रही है, तो इसका कोई मतलब नहीं है। स्ट्राइक रेट महत्वपूर्ण है, लेकिन टी20 में परिस्थितियां, स्थान, विरोधी टीम और मैच की स्थिति भी मायने रखती है।" 

ये भी पढ़ेंः जिसने टीम इंडिया को जिताया विश्व कप, उसी दिग्गज को अब पाकिस्तान ने भी बना लिया हेड कोच 

आपको बता दें, विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में है, लेकिन वे इस साल थोड़ी तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, विराट कोहली का स्ट्राइक रेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा है, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ वे फंसते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किसे चुना जाए और किसे नहीं चुना जाए, ये काफी हद तक स्ट्राइक रेट के आंकड़ों पर भी निर्भर कर रहा है। 

अगर गौतम गंभीर के नजरिए से चीजों को देखें तो उनकी राय सही भी है, क्योंकि आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि आपके सामने कौन है, परिस्थितियां कैसी हैं और किस तरह से खेलकर आप मैच जीत सकते हैं। गंभीर ने जीत को सबसे बड़ा बताया है। आईपीएल 2024 में भी कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि किसी बल्लेबाज ने शतक तो बनाया, लेकिन वह काम नहीं आया। तिलक वर्मा 6 अर्धशतक आईपीएल में जड़ चुके हैं, लेकिन टीम एक भी मैच नहीं जीती है। 

2024-04-28T09:55:23Z dg43tfdfdgfd