EXPLAINER: विराट कोहली को क्यों कमर से ऊपर गेंद होने के बावजूद दिया गया आउट, क्या है नियम? समझें

Virat Kohli KKR vs RCB IPL 2024: रविवार 21 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। दिन का मुकाबला होने की वजह से परिस्थितियां वैसे ही गर्म थी और अंपायर के फैसलों ने मैच का तापमान और बढ़ा दिया। केकेआर वर्सेस आरसीबी मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर दो अलग-अलग मौकों पर अंपायर से भिड़े, जिससे मैच का माहौल और गर्माया गया। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र विराट कोहली का विकेट रहा। आरसीबी के इस स्टार बल्लेबाज को गेंद के वेस्ट हाइट (कमर की ऊंचाई) से ऊपर होने के बावजूद आउट दिया गया। ऐसे में फैंस सवाल करने लगे कि ऐसा कैसे और क्यों हुआ। तो आइए आपकी भी इस दुविधा को हम दूर कर देते हैं-

विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए, उसमें लोचा था या नहीं, इरफान पठान ने कर दिया क्लियर; बोले- मेरे हिसाब से...

क्या थी पूरी घटना

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने विराट कोहली फुलटॉस गेंद डाली जो वेस्ट हाइट से ऊपर था, इस गेंद पर किंग कोहली भौचक्के रह गए। वह इसको समझ नहीं पाए और गेंद उनके बैट पर लगकर हर्षिक राणा के हाथों में चली गई। पहली नजर में देखने में लग रहा था कि यह नो बॉल है, मगर थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद कोहली को आउट करार दिया।

विराट कोहली के बाद अंपायरों से भिड़े गौतम गंभीर, KKR vs RCB मैच में गर्माया था माहौल; देखें UNSEEN VIDEO

क्या कहता है नियम?

आईपीएल 2024 में नई हॉक-आई बॉल ट्रैकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ियों की वेस्ट हाइट पहले से ही माप ली गई है। ऐसे में मैच के दौरान जब कोई गेंदबाज फुलटॉस गेंद डालता है तो इस नई तकनीक के जरिए बल्लेबाज की वेस्ट हाइट के अनुसार बताया जाता है कि गेंद फुलटॉस है या बीमर। अगर गेंद वेस्ट हाइट से ऊपर होती है तो वह बीमार मानी जाती है और अंपायर उसे नो बॉल करार देता है। वहीं अगर गेंद वेस्ट हाइट से नीचे होती है तो वह लीगल डिलिवरी होती है। इसमें बल्लेबाज का क्रीज में होना अनिवार्य है।

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की 'बादशाहत' पर मडराने लगा है खतरा, पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का राज

विराट कोहली के मामले में क्या हुआ?

विराट कोहली के मामले में हुआ ये कि वह क्रीज से काफी बाहर खड़े थे। ऐसे में जब गेंद का उनके बैट से संपर्क हुई तो गेंद वेस्ट हाइट से ऊपर थी, मगर टीवी अंपायर माइकल गफ ने जांच में पाया कि अगर विराट क्रीज के अंदर खड़े होते तो गेंद उनकी वेस्ट हाइट के नीचे चली जाती। विराट कोहली की वेस्ट हाइट 1.04 मीटर मापी गई है। अगर वह क्रीज में खड़े होकर उस गेंद को खेलते तो गेंद की ऊंचाई 0.92 मीटर ही होती, जो उनकी वेस्ट हाइट से कम है। इस वजह से संपर्क के समय गेंद के वेस्ट हाइट के ऊपर होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया।

2024-04-22T05:17:14Z dg43tfdfdgfd