16 अंक फिर भी राजस्थान रॉयल्स को क्यों नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट? जानिए इसके पीछे की वजह

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे पहले 16 अंक हासिल किए हैं। आईपीएल के 17वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम शीर्ष पर है। टीम ने 9 में से सिर्फ एक मुकाबला ही इस सीजन गंवाया है। अभी तक अन्य किसी टीम ने 10 से ज्यादा अंक हासिल नहीं किए हैं, लेकिन राजस्थान की टीम 16 अंकों पर पहुंच गई है। हालांकि, एक सवाल सभी के सामने है कि अभी तक राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 प्लेऑफ्स का टिकट क्यों नहीं मिला है। 

आमतौर पर 16 अंक हासिल करने के बाद आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचना संभव हो जाता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक राजस्थान रॉयल्स को क्वॉलिफिकेशन का टैग नहीं मिला है। आईपीएल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है, जब 16 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई हो तो फिर इस बार ऐसा क्या है, जो राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने का टैग प्राप्त नहीं हुआ है। इसी के बारे में विस्तार से जान लीजिए।  

ये भी पढ़ेंः टिम साइफर्ट को शॉट खेलने के लिए मारनी पड़ी डाइव, पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20 मैच में हुआ ऐसा

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने 16 अंक हासिल कर लिए हैं, लेकिन इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को छोड़कर बाकी सभी टीमों के पास 16-16 अंकों तक पहुंचने का मौका है। हालांकि, ये संभव नहीं है कि सभी टीमें 16-16 अंक हासिल कर पाएं, लेकिन गणित के अनुसार ये संभव है तो फिर राजस्थान रॉयल्स को भी प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है, क्योंकि इस स्थिति में नेट रन रेट मायने रखता है। 

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में अगर 6 टीमों के 16-16 अंक होते हैं तो सभी टीमें तो प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएंगी, क्योंकि चार ही स्पॉट प्लेऑफ के लिए होते हैं। ऐसे में नेट रन रेट जिन चार टीमों का बेहतर होगा, उन्हीं को प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने का मौका मिलेगा। हालांकि, अगर राजस्थान रॉयल्स बाकी बचे अपने 5 मैचों में एक मुकाबला और जीत जाती है तो टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। 

2024-04-28T05:09:35Z dg43tfdfdgfd